राजधानी पक्ष

Showing posts with label मध्यप्रदेश. Show all posts
Showing posts with label मध्यप्रदेश. Show all posts

कर्मचारी, व्यापारी, किसान कामकाज बंद कर विरोध स्वरुप सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे:- भारत सिंह

प्रदेश के समस्त मण्डी कर्मचारी/ अधिकारी 28 मई से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर काम करेंगे:- ग्वालियर:- संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मण्डी बोर्ड भोपाल और एग्रीकल्चर मंडी बोर्ड ऑफिसर्स एम्प्लॉइस एसोसिएशन म.प्र. द्वारा विगत दिनों प्रबंध संचालक महोदय को ज्ञापन के माध्यम से क्रषि उपज मंडी अधिनियम-1972 में संशोधन के लिए निवेदन किया गया था, परन्तु आज दिनांक तक मोर्चा को किसी भी प्रकिया से अवगत नहीं कराया गया है। लेकिन संयुक्त संघर्ष मोर्चे को सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि क्रषि उपज मंडी अधिनियम में संशोधन कर लिया गया है, परन्तु कर्मचारियों का कहीं से कहीं तक ध्यान नहीं दिया गया है। इससे संयुक्त संघर्ष मोर्चा और एग्रीकल्चर मंडी बोर्ड ऑफिसर्स एम्प्लॉइस एसोसिएशन म.प्र. ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 28 मई से प्रदेश के समस्त कर्मचारी/अधिकारी विरोध स्वरुप काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा सुक्षाये गए संशोधन पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन को तीव्र गति देने के लिए विवश होना पड़ेगा, जिसकी सारी जबावदारी मण्डी बोर्ड प्रशासन की होगी।


Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...