राजधानी पक्ष

Showing posts with label ग्वालियर. Show all posts
Showing posts with label ग्वालियर. Show all posts

कार्रवाई के नाम पर दिखावा, ग्वालियर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे कलेक्शन सेंटर और अपंजीकृत क्लीनिक


शहर में धडल्ले से संचालित हाे रहे अपंजीकृत क्लीनिक और कलेक्शन सेंटर, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई केवल दिखावा।


ग्वालियर,  शहर में अपंजीकृत क्लीनिक और बिना रजिस्ट्रेशन के कलेक्शन सेंटर का संचालन धडल्ले से हाे रहा है। इन अपंजीकृत क्लीनिकाें पर मलेरिया से लेकर डेंगू तक के मरीजाें का उपचार किया जा रहा है। जब किसी मरीज की जान जाने पर हंगामा हाेता है ताे स्वास्थ्य विभाग एक दाे दिन कार्रवाई करके फिर चुप्पी साध लेता है।


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते राेज बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे डेंटल व नाक, कान, गला का क्लीनिक सील किया है। वहीं पैथ काइंड लैब का कलेक्शन सेंटर भी बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हाेता पाया गया है। इसे भी सील करने की कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इन दाे सेंटर पर ताे कार्रवाई कर दी, लेकिन इस प्रकार के सैैकड़ाें अपंजीकृत क्लीनिक एवं कलेक्शन सेंटर शहर में संचालित हाे रहे हैं। इनके खिलाफ अब तक काेई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग इन क्लीनिकाें काे सील करके लाैट आता है, कुछ दिन बाद क्लीनिक फिर खुल जाते हैं।


बजरंग भक्त मंडल ने की साप्ताहिक गौभोग सेवा

*बजरंग भक्त मंडल ने की साप्ताहिक गौभोग सेवा* बजरंग भक्त मंडल ग्वालियर द्वारा प्रति सप्ताह की जाने वाली गौसेवा के क्रम में गउभोग की सेवा आज रविवार दिनांक 01/11/2020 को, मार्क हॉस्पिटल गोले का मंदिर गौशाला में प्रातः १०:०० बजे की गई। आज की गौभोग सेवा बजरंग भक्त मंडल के समस्त गौभक्त सदस्यों के सहयोग से की गई। बजरंग भक्त मंडल ने शहरवासियो से उक्त गौशाला पहुचकर गौसेवा कर पूण्य लाभ लेने की अपील की है। आज की सेवा में मंडल अध्यक्ष आशीष मंगल सचिव मुकेश खंडेलवाल कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष लेखराज प्रेमानी,अमन गर्ग,विशाल गुप्ता जीआदि मौजूद थे


ग्वालियर आगामी 25 दिसम्बर को क्रिसमस तथा जनवरी 2020 को नव वर्ष के आयोजन एवं 6 दिसम्बर को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह सहित शांति समिति के सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने जिले में गत नवम्बर माह में जिले में शांति सदभाव एवं भाईचारा बनाए रखने में दिए गए सहयोग के लिए जिले के नागरिकों एवं समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर 2019 को रैली जुलूस एवं आम सभा आदि की अनुमति नहीं दी जायेगी। श्री चौधरी ने कहा कि आयोजित होने वाले भंडारों, समारोह में प्लास्टिक के कप, गिलास आदि का उपयोग न किया जाए। उपयोग करते पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्रवाई कर बाउण्डओवर की कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने क्रिसमस पर्व पर विद्युत आपूर्ति निरंतर जारी रखने के विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत 40 डेसीबल तक की ध्वनि आवृति वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। डीजे भी बैन रहेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कक्षा-12वीं के छात्र-छात्राओं के माध्यम से अपने माता-पिता एवं परिजनों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने का संदेश दें। यातायात के नियमों का पूर्ण पालन कर लाल सिग्नल होने पर वाहन अवश्य रोकें। कचरे को डस्टबिन में ही डालें तथा प्लास्टिक के कपों एवं गिलास का उपयोग न करें। कलेक्टर ने कहा कि नगर की साफ-सफाई में नगर निगम के साथ सिविल सोसायटी का भी विशेष योगदान है। अत: समिति के सदस्य अपने-अपने निवास क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित कर इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह करें। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शांति समिति के सदस्यों द्वारा गत माह में आयोजित हुए विभिन्न पर्वों पर प्रशासन एवं पुलिस को जो सहयोग दिया गया, उसके प्रति जिला एवं पुलिस प्रशासन आभारी हैं। उन्होंने कहा कि स्मैक के कारण युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। इसे रोकने में शांति समिति के सदस्यगण अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिससे युवा पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी एवं अपराध रोकने में भी कमी आयेगी। स्मैक बेचने की सूचना होने पर तत्काल उन्हें सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर की बेहतर यातायात व्यवस्था हो, इसके लिए मुरार में हॉकर्स जोन बनाया गया तथा इंटक हजीरा मैदान पर हॉकर्स जोन स्थापित किया जा रहा है। बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव देते हुए आश्वासन दिया कि स्वच्छता अभियान में वह पूर्ण सहयोग देंगे।


ग्वालियर नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार सुगम यातायात के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा अस्थाई अतिक्रमण, गुमटियां एवं ठेले हटाने की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त श्री संदीप माकिन के निर्देशानुसार एसडीएम श्री अनिल बनबारिया के निर्देशन में मदाखलत अधिकारी ग्वालियर दक्षिण विभानसभा श्री शशिकांत शुक्ला द्वारा सड़को पर अवैध व अस्थाई अतिक्रमण कर रखा था उसको हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में सर्वप्रथम पाटनकर चैराहे पर स्थित ओमप्रकाश कुशवाह की नाश्ते की दुकान से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया एवं सामान जप्त किया, इसके उपरांत राम मंदिर चैराहे पर राम मंदिर के बाहर अस्थाई रूप से टेबल एवं तखत लगाकर फूल, फूल-माला एवं बुके इत्यादि की दुकान लगाकर अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो की दुकाने हटवायी एवं सामान जप्त कर नवीन मदाखलत कार्यालय गोविंदपुरी चैराहे से आगे डीबी सिटी के सामने, पेट्रोल पंप के पीछे भिजवाया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री अनिल बनबारिया, मदाखलत अधिकारी ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र श्री शशिकांत शुक्ला, डीएसपी टैªफिक श्री नरेश अननोटीया, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकांत सेन सहित ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का पूरा मदाखलत अमला एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।


प्याज के मूल ग्वालियर प्याज के मूल्यों को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से खाद्य विभाग के दल ने रविवार को हजीरा सब्जीमंडी एवं बिरलानगर सब्जीमंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से मंडी से प्याज खरीदी के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर दो व्यापारियों को कालाबाजारी नियंत्रण आदेश 1980 के अंतर्गत नोटिस जारी किए गए। इसके साथ ही सभी प्याज विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान के बाहर दरों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री जादौन ने बताया कि विभाग के दल द्वारा दोनों सब्जिमंडियों का निरीक्षण किया गया है तथा प्याज विक्रेताओं को निर्धारित दर पर ही प्याज का विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिन प्रतिष्ठानों के पास प्याज थोक में खरीदने के दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने हेतु नोटिस जारी किए गए हैं।


Featured Post

तय समय सीमा में विकास कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला सीइओ के द्वारा की गयी कार्यवाही

  ग्रामीण विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। ये निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिं...